
कोलकाता, 13 नवम्बर। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत गुरुवार दोपहर तक पूरे राज्य में लगभग 7.14 करोड़ गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) वितरित किए जा चुके हैं। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अधिकारी के अनुसार अब तक कुल मतदाताओं में से लगभग 93.22 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 7 करोड़ 14 लाख 40 हजार 326 मतदाताओं को फॉर्म वितरण प्रक्रिया के तहत कवर किया गया है।
गौरतलब है कि, यह एसआईआर अभियान 4 नवम्बर से पूरे राज्य में शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य मृत और फर्जी मतदाताओं को सूची से हटाकर मतदाता सूची को स्पष्ट करना है।
राज्य भर में बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में सुधार किए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग का कहना है कि अभियान के दौरान सटीक और अपडेट मतदाता सूची तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसी प्रकार की गड़बड़ी न रहे।








