test सेसोमूं स्कूल में 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ – OnkarSamachar

बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़  4 सितम्‍बर।  सेसोमूं स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग – अंडर-17 एवं अंडर-19) का  शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला आयुक्त (गाइड) श्रीमती सरोज पूनिया वीर ने किया। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की भावना का विकास करते हैं। उन्होंने नैतिक विकास की महत्ता पर बल देते हुए खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य  सुब्रत कुंडु ने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे बच्चे ही देश का भविष्य है ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अंडर-19 छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रासीसर और गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नापासर के बीच खेला गया, जिसमें नापासर की टीम विजयी रही। पहले दिन अंडर-17 एवं अंडर-19 दोनों वर्गों में अनेक मैच खेले गए, जिनमें अंडर-19 में सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लखासर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें सेसोमूं स्कूल की टीम विजयी रही।

प्रतियोगिता में जैन स्टोर, श्रीडूंगरगढ़ ने प्रायोजक के रूप में सहयोग प्रदान किया।  इस अवसर पर सेसोमूं मैनेजिंग कमेटी के सदस्य  महावीर माली,  बालकराम शर्मा, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रभारीगण, अभिभावकगण एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।