265 को दिए चश्मे, 55 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
कोलकाता, 12 जनवरी। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से रविवार को दो स्थानों पर नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। एक शिविर हुगली जिले के चुंचुरा में अगमनी ब्रतोचारी के सहयोग से और दूसरा शिविर भारत सेवा संघ के सहयोग से सिगूर में लगाया गया।
दोनों शिविरों कुल 680 मरीजों का इलाज किया गया। सभी मरीजों की ब्लड प्रेशर, ईसीजी व ब्लड शुगर आदि जांचें निशुल्क की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्क प्रदान की गई। नेत्र परीक्षण के दौरान 265 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई जिन्हें चश्मे प्रदान किए गए। 55 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाए गए। इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
कैम्प को ऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इन शिविरों को सफल बनाने में डॉ.कबीर अहमद, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ.मलय दास का योगदान सराहनीय रहा
दिवाकर ने बताया कि ये शिविर ग्रामीणों एवं वंचितों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करने केउद्देश्य से आयोजित किए गए।
स्वास्थ्य साथी कार्ड धारकों के इलाज की सुविधा उपलब्ध
अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में स्वास्थ्य साथी कार्ड एवं मेडिक्लेम बीमा धारकों के लिए कैशलेस इलाज एवं ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
दिवाकर ने बताया कि सोसायटी के अस्पताल में आम नागरिकों को न्यूनतम शुल्क पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां जनरल वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों से बैड का एक दिन का किराया मात्र 50 रुपये लिया जाता है।
अस्पताल में मौजूद होम्योपैथिक चिकित्सक मात्र 20 रुपये में परामर्श देते हैं और दवा निशुल्क देते हैं। यहां चिकित्सक से मात्र 120 रुपये में परामर्श लिया जा सकता है। परामर्श के साथ दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। अस्पताल में जेनेरिक दवाएं 60 प्रतिशत डिस्काउंट पर दी जाती हैं। इसके अलावा मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में कैशलेस मेडिक्लेम की भी व्यवस्था उपलब्ध है
सर्वाइकल वैक्सीन निशुल्क
सोसायटी ने सर्वाइकल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए 9 से 45 साल तक की महिलाओं को सर्वाइकल वैक्सीन निशुल्क देने का अभियान शुरू किया है।