
रांची, 9 जुलाई । लायंस क्लब ऑफ रांची का 66वां पदस्थापना दिवस उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सत्र 2025-26 के लिए क्लब की नई कमेटी का गठन बुधवार को किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण भी किया। अध्यक्ष पद की कमान दिलीप बंका ने संभाली, जिनके नेतृत्व में पूरी टीम ने सेवा और सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
मौके पर नए अध्यक्ष दिलीप बंका ने कहा कि क्लब के लक्ष्यों के अनुरूप सेवा कार्यों को और बेहतर ढंग से किया जाएगा। विशेष रूप से पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़े कार्यों को गति दी जाएगी।
वहीं, नवगठित कमेटी में सचिव अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट मंजुला जायसवाल, सेकंड वाइस प्रेसिडेंट पूनम सखूजा, थर्ड वाइस प्रेसिडेंट मनीष गारोडिया शामिल हैं। इसके अतिरिक्त डायरेक्टर पद पर सुनीता चौधरी, जस्वीर खुराना, अरविंद मंगल, राजेश मोर, ओमप्रकाश तुलस्यान, रजनी मोर, सुकृत, सीमलजीत कौर, सुधीर प्रसाद, सुबोध वर्मा, डॉ हरविंदर वीर सिंह ने शपथ ली।
जीएमटी पद के लिए राजेश मोर, जीएसटी के लिए राजेश चौधरी, जीईटी के लिए अजय अग्रवाल, पीआरओ के लिए निर्मल मनपुरिया, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर पद के लिए डॉ. देवेंद्र सिंह और एडमिनिस्ट्रेटर पद के लिए लायन शांतनु तिवारी ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और इंस्टालिंग ऑफिसर शुभ्रा मजूमदार (फर्स्ट वीडीजी) थीं। कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ हरविंदर वीर सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन शांतनु तिवारी और टीना तिवारी ने की।