गाजा पट्टी 23 अक्टूबर। इजरायल की आर से गाजा पट्टी पर रविवार को किए गए हवाई हमलों में 400 लोग मारे गए। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार के पार पहुंच गया है। इजरायल व हमास के बीच जारी जंग में अब तक करीब 6500 लोगों की मौत हो चुकी है।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार को गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में लगभग 400 फिलिस्तीनी मारे गए है। उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायली क्षेत्रों में भारी हमलों से हुई तबाही के बाद इजरायल ने अगले दिन गाजा पर हजारों रॉकेट दागे और गाजा का उत्तरी क्षेत्र को तहस नहस कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार इजरायली हमलों में अभी तक 5087 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी है और अन्य 15273 घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घटों में इजरायली हमलों में 182 बच्चों सहित 436 लोग मारे गए है। दूसरी ओर हमास के हमलों में इजरायल के 1400 से अधिक लोगों की जान चली गयी है।