उदयपुर, 25 नवम्बर। उदयपुर जिले में सुबह से ही मतदान की गति परवान पर रही। शाम 5 बजे तक मतदान 64.98 प्रतिशत रहा। इस वक्त तक सर्वाधिक मतदान जनजाति बहुल क्षेत्र झाड़ोल में 68.25 प्रतिशत रहा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक मतदान 10 प्रतिशत से अंदर था जो 11 बजते-बजते 20 प्रतिशत को पार कर गया। इसके बाद मतदान की गति बढ़ी और एक बजे तक मतदान औसत 35 प्रतिशत पार कर गया। इस वक्त तक मावली में सर्वाधिक 41.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि गोगुन्दा में सबसे कम 32.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मतदान की निरंतरता जारी रही। इस बार अधिकतर मतदान केन्द्रों से यही अनुभव सामने आया कि मतदान दलों को भोजन करने का समय नहीं मिल सका। कुछेक केन्द्रों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी केन्द्रों पर लगातार मतदाता आते रहे।
शाम 5 बजे तक जारी आंकड़ों के तहत उदयपुर जिले के गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में 64.3 प्रतिशत, झाड़ोल में 68.25, खेरवाड़ा में 66, उदयपुर ग्रामीण में 65.49, उदयपुर शहर में 63.18, मावली में 66.3, वल्लभनगर में 66.1 व सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 60.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।