बोकारो, 27 अगस्त । चंदपुरा थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में मंगलवार रात  60 वर्षीय एक व्यक्ति की सांप काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई।  मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों के अनुसार, रात लगभग 10 बजे पीड़ित को सांप ने काट लिया। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में चंदपुरा के एक अस्पताल लाया गया। लेकिन ज़हर का इलाज करने वाला इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज को बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में मरीज की स्थिति सामान्य थी और वह परिजनों से बातचीत भी कर रहा था। लेकिन डॉक्टरों ने रातभर कोई विशेष जांच नहीं की। सुबह अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मृतक का एक पुत्र और दो पुत्री है। एक पुत्री की शादी हो चुका,  एक पुत्र दिव्यांग है, इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एन. पी. सिंह ने बताया कि मरीज को रात दो बजे तक डॉक्टरों द्वारा देखा गया था। खून की जांच भी की गई, जिसमें सांप के ज़हर का कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा कि “सांप के काटने की पुष्टि और ज़हर के प्रकार (विषैला या सामान्य) की जानकारी मिलने के बाद ही एंटी स्नेक वेनम दिया जाता है। मरीज की मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।