
उत्तर 24 परगना, 1 नवम्बर ।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर सीमा क्षेत्र में बीएसएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और शुक्रवार देर रात बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, देर रात गश्त के दौरान जवानों ने सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे कई महिला, पुरुष और बच्चों को देखा। पूछताछ में उनके बयानों में कई विरोधाभास मिले और वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। बाद में जांच में पता चला कि सभी लोग बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से भारत में अवैध रूप से ठहरे हुए थे।
बीएसएफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी को हिरासत में लिया और बाद में स्वरूपनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपितों को बसीरहाट महकमा अदालत में पेश किया।
घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत किया गया है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध घुसपैठ रोकने के लिए गश्त और सख्त की जाएगी।







