महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल किया रवाना
अलवर,18 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्री राम की स्थापना 22 जनवरी के शुभ अवसर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अलवर की श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति को भंडारा लगाने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी के तहत 20 जनवरी से 28 फरवरी तक 40 दिवसीय भंडारा अयोध्या में समिति की ओर से लगाया जाएगा।
समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश विजय ने बताया कि आज रसद सामग्री का ट्रक जगन्नाथ जी के मंदिर से कलश एवं ध्वज यात्रा के साथ मंदिर से प्रारंभ होकर मंगल परिणय मैरिज होम पर पहुंचेगा। कलश यात्रा का संयोजक त्रिपोलिया मंदिर के महंत जितेंद्र खेड़ापति को बनाया गया है।
मंगल परिणय पहुंचने के बाद रसद सामग्री का पहला ट्रक, समिति के 40 सेवादारों और 15 हलवाइयों की टीम अयोध्या के लिए रवाना हो गई। जो रोजाना लगभग 10 हज़ार साधु संत एवं श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था अयोध्या में करेगी। भंडारा स्थल पर लगभग 200 व्यक्तियों की रुकने की व्यवस्था भी की गई है।