
कोलकाता, 07 अगस्त ।
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार को जानकारी दी कि बुधवार (छह अगस्त) को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग (डीडी), बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट और नागरबाजार थाने की संयुक्त टीम ने नयापट्टी रोड स्थित वाटर टैंक के पास एक संदिग्ध वाहन पर छापा मारा।
सूचना मिली थी कि उस इलाके में गांजे की अवैध ढुलाई की जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और एक वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर उस वाहन से करीब 53.50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे बड़ी मात्रा में तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा था। मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान सुब्रत दे और सुरजीत विश्वास के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए सुब्रत दे की उम्र 60 वर्ष है और वह कूचबिहार के सुभाष पल्ली इलाके का रहने वाला है। वहीं, 34 वर्षीय सुरजीत विश्वास नदिया जिले के चाकदह थाना क्षेत्र के सान्याल चर गांव का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की है। बरामद मादक पदार्थ और वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में नागेरबाजार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 172/25 दर्ज किया है। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने बताया कि नशीले पदार्थों के कारोबार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।