तीन साल में छोड़े सैकड़ों चीतल
अलीपुरद्वार, 07 फरवरी। बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के राजाभातखावा जंगल में बुधवार को 52 चीतल हिरणों को छोड़ा गया है। वन विभाग के अनुसार पिछले तीन वर्षों में सैकड़ों चीतल हिरणों को बक्सा के जंगल में छोड़ा जा चुका है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, बाघों की भोजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट में 52 चीतल हिरणों को छोड़ा गया है। इन हिरणों को बेथुदाहारी वन्यजीव अभयारण्य से बक्सा लाया गया है।
दरअसल, बक्सा के जंगल में सांभर जाती के कई हिरण है। इनमें से चीतल हिरण बाघों का मुख्य आहार है। जिसकी संख्या बक्सर में बहुत कम है। वन विभाग ने कमी को पूरा करने के लिए राज्य के विभिन्न अभयारण्यों से बक्सा में चीतल हिरणों को लाने की योजना बनाई । जिसके बाद बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 52 चीतल हिरणों को बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के राजाभातखावा जंगल के कोर एरिया में छोड़ा गया।