हुगली, 20 जुलाई। श्रावण मास के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था ‘संकल्प’ के तत्वाधान में रविवार को हुगली जिले के हिन्दमोटर के बिड़ला चौराहा इलाके में स्थित शिवमंदिर में भव्य महारुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न इस धार्मिक अनुष्ठान में 51 जोड़ों से सामूहिक रुद्राभिषेक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:15 बजे से महारुद्राभिषेक से हुई, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव का जल, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल एवं पुष्प आदि से अभिषेक किया गया। पूरा इलाका ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयघोष से गूंज उठा।

संस्था के कर्णधार पंकज राय ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का विकास करना है। गत तीन वर्षों से संस्था के द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान बिड़ला चौराहा शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं की उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का संकल्प दोहराया।