
पूर्वी सिंहभूम , 31 अगस्त। जमशेदपुर शहर में गणेश उत्सव की धूम के बीच किताडीह बॉयज क्लब की अनोखी परंपरा खूब में चर्चा रही। साल 1983 से लगातार आयोजित हो रहे इस गणेश उत्सव की खासियत है गणपति लड्डू की बोली।
इस बार 5 किलो के लड्डू की नीलामी 70 हजार रुपये में हुई, जिसे जोगिंदर राव के परिवार ने खरीदा। पिछले वर्ष यही लड्डू 55 हजार रुपये में नीलाम हुआ था। बोली की शुरुआत 500 रुपये से होती है और श्रद्धालु अपनी आस्था और सामर्थ्य के अनुसार इसमें भाग लेते हैं।
लड्डू खरीदने के बाद जोगिंदर राव का परिवार काफी उत्साहित दिखा। उन्होंने इसे गणपति की कृपा बताया और कहा कि इस वर्ष उन्होंने मन बना लिया था कि चाहे जितनी कीमत चुकानी पड़े, गणपति का लड्डू अवश्य खरीदेंगे।
क्लब समिति ने बताया कि गणपति पर अटूट विश्वास और आस्था रखने वाले श्रद्धालु हर साल बड़े उत्साह से इस परंपरा में भाग लेते हैं। देर शाम धूमधाम से गणपति का विसर्जन किया गया।