कोलकाता, 15 जुलाई । दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर कोलकाता मेट्रो ने भी अपना मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसे हाल में बड़े पैमाने पर लोगों ने डाउनलोड भी किया है। मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने सोमवार को बताया कि लॉन्च के बाद से अब तक 5.31 लाख से अधिक एंड्रॉइड फोन यूजर्स ने ‘मेट्रो राइड कोलकाता ऐप’ को डाउनलोड किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि नौ हजार आईओएस यूजर्स ने भी इस ऐप को डाउनलोड किया है, जिसे आईओएस प्लेटफॉर्म पर 22 मार्च, 2024 को लॉन्च किया गया था।
उन्होंने कहा, “12 जुलाई, 2024 तक, 5.31 लाख से अधिक एंड्रॉइड यूजर्स ने पांच मार्च, 2022 को लॉन्च होने के बाद से इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। इसी तरह, नौ हजार से अधिक आईओएस यूजर्स ने इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया है।”
उन्होंने कहा, “यह कोलकाता मेट्रो के इतिहास में एक रिकॉर्ड है क्योंकि ऐप लॉन्च के दो साल बाद, अधिक से अधिक यात्री इस ऐप से परिचित हो रहे हैं और इसे डाउनलोड कर रहे हैं। मेट्रो अधिक डिजिटल-फ्रेंडली हो रही है ताकि यात्रियों को हर काम के लिए बुकिंग काउंटर तक जाने की परेशानी से बचाया जा सके और मोबाइल के माध्यम से काम किया जा सके।”
उन्होंने कहा कि इस ऐप को डाउनलोड और उपयोग करने के तरीके पर विशेष प्रचारात्मक फिल्में मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगे टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाई जा रही हैं।