मुंबई, 02 जून । महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक नाले की झाड़ियों में रविवार सुबह 426 कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई। भाग्यनगर थाने की पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ मौका मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार शनिवार शाम नांदेड जिले के पावड़ेवाडी इलाके में स्थित एक नाले के पास उसी गांव के निवासी आकाश रामराव पावड़े एक पेड़ पर शहद निकालने के लिए चढ़े थे। इस दौरान उन्होंने नाले की झाड़ियों में कारतूसों को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद रविवार सुबह नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रामदास शेंडगे की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को नाले की मिट्टी से ढंके हुए 426 कारतूस मिले। इसके बाद पुलिस ने इन कारतूसों को जब्त कर लिया। इन कारतूसों के फायर कैप पर 7.62 अंकित है।

पुलिस मुख्यालय के आयुध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गहन निरीक्षण के बाद अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि इन कारतूसों का निर्माण 1978 यानी 46 वर्ष पूर्व किया गया था। स्थानीय पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है।