
बोकारो, 24 अगस्त । साइबर ठगों ने कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बगदा पंचायत के उपमुखिया वीरेंद्र करमाली से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने महंगे फर्नीचर को सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देकर उपमुखिया को अपने जाल में फंसा लिया।
पीड़ित उपमुखिया ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी की तस्वीर वाला फेसबुक चैट और बाद में व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ अधिकारी संतोष कुमार का मित्र बताते हुए बताया कि ट्रांसफर के कारण सोफा सेट, फ्रिज, डाइनिंग टेबल, टीवी, लैपटॉप समेत कई सामान मात्र 80 हजार रुपये में बेचना है। इसके लिए 40 हजार रुपये एडवांस मांगे गए। लालच में आकर उपमुखिया ने फोनपे के जरिए दो दिनों में कुल 40 हजार रुपये ठगों के खाते में भेज दिए। इसके बाद ठगों ने मोबाइल बंद कर लिया।