
बलरामपुर, 3 सितंबर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत विश्रामनगर के करीब 40 वर्ष पुराना लूती बांध बीती देर रात अचानक टूट गया। जिससे ृदेर रात अचानक निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। गांव में भारी तबाही मच गई। इस हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर जिला पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
चार लोगों के शव बरामद, तीन लापता
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, बांध के निचले इलाके में रह रहे 7 लोगं बह गए। जिसमें एक ही परिवार 6 लोग शामिल है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम देर रात दो शव को बरामद किया है। बुधवार सुबह दो और शव बरामद किए गए हैं। मृतकों में बतसईया (62 वर्ष महिला), चिंता (35 वर्ष महिला), रजंति (25 वर्ष महिला) और एक नाबालिग बच्चा शामिल है। पुलिस के अनुसार हादसे में चार लोगों के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं जबकि तीन और लापता बताए जा रहे हैं।