मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के शिविरों में 390 मरीजों की जांच

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी, कोलकाता,दवाएं-चश्‍मे निशुल्‍क वितरित

दवाएं-चश्‍मे निशुल्‍क वितरित , 30 के होंगे ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 2 अक्टूबर। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से आरामबाग के राणघाट एवं उत्‍तर 24 परगना के दे गंगा बाजार में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविरों का का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों में कुल 390 मरीजों की जांच की गई । इनमें से 220 रोगियों को चश्‍मे प्रदान किए गए। 30 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए, इनके ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किया जाएगा। बाकी रोगियों को शुगर टेस्टिंग एवं दवा देकर छोड़ दिया गया।
कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि इन शिविरों को सफल बनाने में डॉक्टर शंकर दास, डॉक्टर डी के सिंह, डॉक्टर कबीर अहमद और डॉ जयदीप दास का योगदान सराहनीय रहा।
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने बताया कि मानव सेवा के लिए समर्पित मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी कोलकाता के अस्‍पताल में डेंगू के एवं मलेरियाके मरीजों का इलाज न्‍यूनतम शुल्‍क पर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *