पुलिस दिवस के अवसर पर पोस्ता थाना में लगा शिविर
ओंकार समाचार
कोलकाता, 1 सिमम्बर। पुलिस दिवस के अवसर पर गंगा मिशन की ओर से रविवार को पोस्ता थाना में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 340 मरीजों के स्वास्थ्य की जोच की गई।
शिविर में आए मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसके अलावा ब्लड प्रेशर, ब्ल्ड शुगर और ईसीजी आदि जांचें निशुल्क की गई। मरीजों को उनके जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्क प्रदान की गई।
जांच के दौरान 107 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई जिन्हें चश्मे निशुल्क प्रदान किए गए। 40 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए, इनके ऑपरेशन आगामी 7 सितंबर को कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्अ्रीय महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में डॉक्टर सौरव सिंह, डा.अर्बिन सेन, डा. अनुराग त्रिपाठी, स्नेहा प्रसाद और पपियादास की सेवाएं सराहनीय रही। ।
पोस्ता थाना प्रभारी जयंका विकास मिद्या और एरिया सार्जेंट सुभजीत घोष शिविर में मौजूद रहे। शिविर में आए मरीजों और थानाप्रभारी ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और प्रहलद राय गोयनका का आभार जताया ।