नई दिल्ली, 18 अगस्त । दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राष्ट्रीय राजधानी के 32 स्कूलों को सोमवार सुबह बम की धमकी मिली। इनमें से अधिकतर कॉल द्वारका स्थित स्कूलों को मिली हैै। एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली कराया गया और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। जांच के बाद पुलिस ने तफ्तीश के बाद इस धमकी को फर्जी बताया।

अधिकारियों ने बताया कि ये धमकियां सोमवार तड़के ईमेल के जरिए दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को भेजी गईं। स्कूल परिसर की गहन जांच की और धमकियों को झूठा बताया, क्योंकि वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दमकल विभाग के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7.25 से लेकर दाेपहर 12.25 बजे तक दमकल कंट्रोल रूम को दिल्ली के 32 स्कूलों में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सभी मामलों में दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इसके अलावा बम और डॉग स्क्वाड के साथ ही अन्य जांच एजेंसी मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सभी स्कूलों की घंटों जांच करने के बाद सभी कॉल को फर्जी करार दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चाणक्यपुरी और दिल्ली के अन्य स्कूलों को मेल के जरिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले साल ४० से ज्यादा स्कूलों को इसी प्रकार की धमकियां मिलीं थीं।दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरे ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ले रहे हैं। इसके साथ ही हमने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। इससे पहले दिसंबर महीने में पिछले साल 2024 में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में सभी फर्जी साबित हुए थे।