40 के होंगे ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 6 जनवरी। गंगा मिशन की ओर से रविवार को कोलकाता के बागबाजार में पालस्ट्रीट स्थित श्याम बाजार नव विकास में स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 310 मरीजों की जांच की गई । इनमें से 100 मरीज नेत्र रोग से पीडि़त पाए गए। नेत्र रोगियों में 40 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए, जिनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
शिविर में आए सभी मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर, आदि जांच निशुल्क की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक चश्मे और दवाएं निशुल्क प्रदान की गई।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि ज्योतिसिंह ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में डॉ. गौरव सिंह, डॉ सौरव सिंह, डॉ जॉयदेव दास, सोमा बसाक,सीमा घोष ने सराहनीय योगदान दिया।
ज्योतिसिंह ने बताया कि काशीपुर बेलगछिया के पूर्व विधायक तरुण शाह तथा सुमन कुंडू ने शिविर का अवलोकन किया। अतिथियों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगामिशन के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका का आभार व्यक्त किया। उन्होंने गोयनका के प्रयासों की सराहना की। शिविर में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कैंप कोर्डीनेटर अजय दिवाकर भी मौजूद थे।