कोलकाता, 13 नवंबर । जगद्धात्री पूजा के उपलक्ष्‍य में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से मंगलवार को वृंदावन बसाक स्‍ट्रीट में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कोलकाता के वार्ड नंबर 20 के पार्षद विजय उपाध्याय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 280 मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई।
शिविर में सभी मरीजों की ब्‍लड शुगर, ब्‍लडप्रेशर, ईसीजी आदि जांचें निशुल्‍क की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क प्रदान की गई।
नेत्र परीक्षण के दौरान 95 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई उन्‍हें निशुल्‍क चश्‍मे प्रदान किए गए। 15 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्‍य पाए गए। इनके ऑपरेशन कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किए जाएंगे।
कैंप कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने डॉक्टर सुकांतो राय, डॉक्टर मलय दास, डॉक्टर एमके राय,सरदार ज्योति सिंह एवं स्नेह प्रसाद का योगदान सराहनीय रहा।