
कान्दी, 02 मई । माध्यमिक विद्यालय परीक्षा परिणाम की घोषणा से पहले रात को दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहे लगभग 25 विद्यार्थी विषैला भोजन खाने से बीमार पड़ गए। इनमें से नौ विधार्थियों को गंभीर हालत के कारण कान्दी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार रात मुर्शिदाबाद जिले के बड़ज्ञा थाना अंतर्गत देवग्राम की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक विद्यालय के 25 विद्यार्थी गुरुवार रात पिकनिक मना रहे थे। सुबह होते ही वे बीमार पड़ने लगे। खबर मिलते ही इन्हें पहले गांव के एक चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया, लेकिन हालत बिगड़ते देख शुक्रवार सुबह पांच बजे तक नौ छात्रों को इलाज के लिए कान्दी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी 16 विद्यार्थियों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
कान्दी महकमा अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि एक ही खाना खाने से इतने सारे छात्र कैसे फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार पड़ सकते हैं।
मिथुन घोष नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शुक्रवार सुबह माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की खुशी में, गांव के कुछ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने अपने स्तर पर एक छोटी पिकनिक का आयोजन किया।
वहीं, निताई पाल नामक बीमार छात्र के पिता ने बताया कि गुरुवार रात मेरे बेटे ने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक का आयोजन किया था। खाने में दालपूड़ी और करी शामिल थी। वे सभी रात एक बजे खाना खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए।