कोलकाता / अलीपुरद्वार, 28 दिसंबर।  जिले के बीरपाड़ा थाना अंतर्गत एशियाई हाइवे- 48 पर एसएसबी की 17वीं नंबर बटालियन ने गुरुवार को अभियान चलाकर छह कंटेनरों से 238 मवेशी (भैंसों) को जब्त कर, मवेशी तस्करी के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और असम के रहने वाले है।

बटालियन के सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना पाकर माकरापाड़ा सी कंपनी के जवानों ने गुरूवार को बीरपाड़ा चौपथी के पास एशियाई राजमार्ग- 48 पर एक विशेष नाका चेकिंग शुरू की। इस दौरान छह कंटेनर मवेशियों से लदे हुए पाए गए। कंटेनरों के ड्राइवर मवेशियों को ले जाने के लिए कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए, इसलिए सभी कंटेनर सीज कर लिए गए। प्रत्येक कंटेनर में लगभग 40 मवेशी भरे हुए थे। जिसके बाद तस्करी में शामिल होने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने एसएसबी अधिकारी को बताया कि मवेशियों को पांजीपाड़ा इलाके में ट्रक में लादा गया था। इसके बाद मवेशियों को असम के श्रीरामपुर ले जाया जा रहा था। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपितों को बीरपाड़ा थाने को सौंप दिया है।