
सिलीगुड़ी, 07 मई। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने भुट्टा की आड़ में गांजा तस्करी का भड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने मंगलवार देर रात अभियान चलाकर गुरुंगबस्ती मोड़ से एक भुट्टा लदी ट्रक से 200 किलोग्राम गांजा जब्त की है। इस मामले में चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम चालक रबीन कोयाल और सहचालक कल्याण भुइयां है। दोनों आरोपित दक्षिण 24 परगना जिले के निवासी हैं। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य चार लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर देर रात गुरुंगबस्ती मोड़ में नाका चेकिंग अभियान चलाकर भुट्टा की आड़ में गांजा तस्करी की योजना विफल किया गया है। आरोपित गांजा को कूचबिहार के तूफानगंज से सिलीगुड़ी को कॉरिडोर बनाकर दक्षिण 24 परगना के बशीरहाट ले जाया जा रहा था। आरोपितों को विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।