______005

गिरिडीह, 5 नवंबर । गिरिडीह में ताराटाड़ थाना क्षेत्र के बदमुन्दा में बुधवार को कार्तिक उद्यापन जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में 20 लोग घायल हो गये। इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों का स्थानीय स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना के बाबत बताया गया कि उद्यापन जुलूस के दौरान पहले दो लोगों में मामूली कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडा और पत्थर चलने लगे। इस अफरा-तफरी में लोग जख्मी हो गये।

झड़प की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जीत वाहन उरांव, गाण्डेय के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. विमल कुमार भी मौके पर पहुंचे।

एसपी ने कहा कि महज दो लोगों के आपसी विवाद को अनावश्यक रूप से दो पक्षों के बीच की झड़प बताकर विधि-व्यवस्था में खलल डालने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जांच के बाद दोषियों खे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है और गांव में पुलिस कैंप कर रही है ।