मुर्शिदाबाद, 30 मई । जिले के रघुनाथगंज थाने की पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए दो लोगों को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इशाक मोहम्मद और आर्यन खान के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों राजस्थान के अलवर जिले के निवासी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथगंज थाने की पुलिस ने गुप्त स्रोत से सूचना मिलने के बाद एक लॉरी को कब्जे में लिया। उक्त वाहन से लगभग 150 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया। इस बात की जांच की जा रही है कि गिरफ्तार किए गए लोगों को यह कहां से मिला। कहां से कहां इसकी तस्करी की जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को जंगीपुर पुलिस जिले के सागरदिघी पुलिस स्टेशन क्षेत्र से लगभग 322 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए गए थे। जब कुछ लोग उत्तर बंगाल से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे, तो सागरदिघी पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।