गाजा, 12 अक्टूबर। गाजा पर चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 1,417 हो गई जबकि अन्य 6,268 घायल हो गए हैं । गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इजरायल ने गुरुवार को भी गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों पर हवाई हमले जारी रखे।
ये हवाई हमले शनिवार को इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट (हमास) द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए अचानक हमले के जवाब में किए गए।
इजरायल के सार्वजनिक प्रसारक कान ने कहा कि इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,300 से अधिक हो गई है।







