
पश्चिमी सिंहभूम, 6 दिसंबर । पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुल 14 एथलीट शनिवार को लातेहार के महुआडांड़ में 7 दिसंबर को आयोजित होने वाली 17वीं झारखंड क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बस से रवाना हुए। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये सभी खिलाड़ी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। पिछले वर्ष जमशेदपुर में हुई इसी प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने पांच पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया था। इस बार जिले के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक ने कहा कि खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रतिभा से और अच्छे परिणाम देंगे तथा अधिक पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
पुरुष वर्ग में लालू कालुंडिया, गणेश कालुंडिया और नारायण बिरुवा 10 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे, जबकि महिला वर्ग में दिलकी पारेया, बा माई तिरीया, सावित्री गुइया, सुनीता देवी और सनम बारला मैदान में उतरेंगी। अंडर-20 बालक वर्ग की दौड़ 8 किलोमीटर की है, जिसमें मांगू इचागुटू और सन्नी कोड़ा हिस्सा लेंगे। अंडर-20 बालिका वर्ग (6 किलोमीटर) में चमन सुंडी शामिल हैं। अंडर-16 बालक और बालिका वर्ग की 2 किलोमीटर दौड़ में क्रमशः बिंडराय पुरती, पुजा महतो और नाउरी मुंडो भाग लेंगे। टीम की कोचिंग और प्रबंधन काश्मीर कांडेयांग के जिम्मे है।खिलाड़ियों के इस सफर को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी, संरक्षक विधायक जगत माझी, मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष निरज संदवार, गौरीशंकर महतो, बलराज हिंदवार, महासचिव अजय नायक समेत अन्य पदाधिकारी और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।






