मुंबई, 24 मई । पुणे हिट एंड रन मामले में आरोपित नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल सहित छह आरोपितों को शुक्रवार को शिवाजी नगर सेशन कोर्ट ने 14 दिन तक न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है। पुणे पुलिस की टीम ने आज इन सभी को पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था।

सेशन कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले में आरोपितों के मोबाइल काल, अकाउंट की छानबीन करनी है, इसलिए पुलिस कस्टडी 7 दिन और बढ़ाई जानी चाहिए। आरोपितों के वकील ने कहा कि पुलिस जिन कारणों को बताकर पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग कर रही है, वह जांच न्यायिक कस्टडी में भी की जा सकती है। इसके बाद कोर्ट ने छह आरोपितों को 14 दिनों तक न्यायिक कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।

कोर्ट के इस फैसले से विशाल अग्रवाल की जमानत का रास्ता साफ हो गया है। अब उनके वकील जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। सोमवार को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत मिलने की संभावना है।