ओंकार समाचार

साहिबगंज, 13 जुलाई।

मारवाड़ी युवा मंच की साहिबगंज शाखा की ओर से रविवार को स्थानीय अ. म. ख. पंचायत भवन, बड़ी धर्मशाला में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन डॉक्टर कुलदीप ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविर में कुल 135 बच्चों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। जांच के उपरांत कुछ बच्चों को दवा प्रदान की गईं, जबकि दृष्टिदोष से ग्रसित बच्चों को शीघ्र ही निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।

पिछले चार दशक से समाजसेवा में सक्रिय मारवाड़ी युवा मंच के इस प्रयास में दीप हॉस्पिटल, साहिबगंज की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई। डॉक्टर कुलदीप और उनकी टीम ने शिविर में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।

इस अवसर पर डॉक्टर कुलदीप ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को नेत्र स्वास्थ्य के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया कि सुबह ओस से भीगी हरी घास पर नंगे पांव चलना आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होता है। इसके अलावा हरी सब्जियों का नियमित सेवन करने और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल देखते समय आंखों को बार-बार झपकाते रहना चाहिए, इससे आंखों पर सीधा प्रभाव कम होता है।

इस आयोजन में सस्ता सुंदर ऐप का तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन ऋषभ खुडनिया ने किया।

शिविर को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष गोकुल टिबरेवाल, सचिव श्वेता चौधरी, ज्योति नारसरिया, शैलजा भरतिया, आलोक भरतिया, जगदीश नारसरिया, नवीन भगत, कंचन भगत, मोहित बागराजका, नानू तंबाकूवाला, सारिका सुरेखा, विकास पारिख और संगीता शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच हर महीने एक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों की आंखों की जांच के लिए निःशुल्क शिविर आयोजित करने की घोषणा की।