इस्लामाबाद 13 अक्टूबर। सऊदी अरब में अधिकारियों ने अफगानिस्तान के नागरिकों से 12,000 पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किये हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट की मुताबिक सऊदी अरब में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों, विशेषकर अफगानों को फर्जी नागरिकता दस्तावेज जारी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी दौरान अधिकारियों ने रियाद में पाकिस्तानी दूतावास को अफगान नागरिकों से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद होने की सूचना दी है। आव्रजन एवं पासपोर्ट निदेशालय के महानिदेशक मुस्तफा काजी और संघीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में जांच शुरू की। फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में ०मुख्य संदिग्ध उमर जावेद को लाहौर में गिरफ्तार किया गया है। जावेद की गिरफ्तारी पासपोर्ट निदेशालय के एक पूर्व अधिकारी और एक सेवारत ग्रेड-15 अधिकारी की गिरफ्तारी और जांच के बाद हुई।
सऊदी अरब में पाकिस्तानी राजदूत से टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि पासपोर्ट निदेशालय अपनी जिम्मेदारियों से अवगत है और मामले की गहन जांच चल रही है।