70 के होंगे ऑपरेशन

ओंकार समाचार

कोलकाता, 30 जून । गंगामिशन की ओर से रविवार को दो स्‍थानों पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया गया। एक शिविर हुगली जिले के शेवड़ाफुल्‍ली में और दूसरा कोलकाता के देशप्रिय पार्क में लॉयेस क्‍लब के सहयोग से आयोजित किया गया।

शेवड़ाफुल्‍ली में लगे शिविर में लगभग 600 मरीजों की जांच की गई। जांच के दौरान इनमें से 300 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई। 50 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल कोलकाता में किए जाएंगे।

कालकाता के देशप्रिय पार्क में लगे शिविर में 500 मरीजों की जांच की गई।यहां 150 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई। 20 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल कोलकाता में किए जाएंगे।

दोनों शिविरों में आए सभी मरीजों की ईसीजी, ब्‍लडशुगर, ब्‍लडप्रेशर आदि जांचें निशुल्‍क की गई। सभी ऑपरेशन जुलाई माह के अंतिम सप्‍ताह में किए जाएंगे।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगामिशन के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रह्लादराय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इन शिविरों को सफल बनाने में डा. गौरव सिंह, डज्ञ सी एल गुप्‍ता, डा. राजीव सिंह, डा. दिनेश सिंह, सोमादास, पपिया दास एवं स्‍नेह प्रसाद आदि ने सराहनीय योगदान दिया।