मुंबई, 27 अप्रैल । नवी मुंबई के वाशी में कोपरीगांव में पुलिस ने छापा मारकर 1.61 करोड़ रुपये की कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए और 11 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के पास वाशी में स्थित कोपरीगांव के एक फ्लैट में नाईजीरियाई नागरिकों द्वारा ड्रग का धंधा करने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस जानकारी के बाद पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीसी) की टीम ने शुक्रवार की देर रात कोपरीगांव स्थित फ्लैट में छापा मारा और कथित तौर पर ड्रग रैकेट चलाने के आरोप में 11 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से 1.61 करोड़ रुपये की कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए। जब्त की गई ड्रग में ज्यादातर कोकीन है। स्टॉक में मेफेड्रोन और एमडीएमए भी शामिल है। मौके पर पकड़े गए आरोपितों की उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस की टीम कर रही है।