डिमा हसाओ (असम), 07 जनवरी । असम के उमरांग्सू कोयला खदान से अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। प्रशासन के अनुसार, 10 से अधिक मजदूर अब भी खदान में फंसे हुए हैं। बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीम जुटी हुई है।

बताया जाता है कि डिमा हासाओ स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी देवोलाल गार्लोसा की पत्नी कनिका गार्लोसा खदान संचालन से जुड़ी है। घटना को लेकर प्रशासन और सुरक्षा प्रबंधन में कोई कमी नहीं रहने दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और सभी मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।