राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 100 सुपर विजेता गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि होंगे
नई दिल्ली, 10 जनवरी । गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त पहल ‘वीर गाथा 4.0’ के चौथे संस्करण को देश भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस वर्ष लगभग 2.31 लाख स्कूलों के लगभग 1.76 करोड़ छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेताओं का चयन किया गया है, जिन्हें कर्तव्य पथ पर विशेष अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार विजेताओं को चार श्रेणियों में बांटकर 25-25 का समूह बनाया गया है। सुपर 100 विजेताओं में पहले वर्ग में कक्षा 3-5, मध्य वर्ग में कक्षा 6-8, माध्यमिक वर्ग में कक्षा 9-10 और माध्यमिक वर्ग में कक्षा 11-12 के 25-25 विजेताओं के नाम घोषित किये गए हैं। प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 पिछले साल 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था, जिसमें निबंध और पैराग्राफ लेखन के लिए कई प्रेरक विषय प्रस्तुत किए गए। छात्रों को अपने चुने हुए रोल मॉडल के बारे में लिखने का अवसर मिला। उन्हें रानी लक्ष्मीबाई जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरक जीवन, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी विद्रोह की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
इस प्रोजेक्ट में स्कूलों ने स्थानीय स्तर पर गतिविधियां आयोजित कीं। इसके अलावा वीरता पुरस्कार विजेताओं ने राष्ट्रव्यापी संवाद कार्यक्रम (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) आयोजित किये गए। विविध विषयों ने न केवल प्रविष्टियों की गुणवत्ता को बढ़ाया, बल्कि प्रतिभागियों की भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की समझ को भी व्यापक बनाया। स्कूल स्तर की गतिविधियां 31 अक्टूबर को समाप्त हो गईं। राज्य और जिला स्तर पर मूल्यांकन के बाद राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के लिए लगभग 4,029 प्रविष्टियां भेजी गईं। इसमें से शीर्ष 100 प्रविष्टियों को सुपर 100 विजेताओं के रूप में चुना गया।
मंत्रालय के मुताबिक इन विजेताओं को नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और विशेष अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के 100 विजेताओं के अतिरिक्त राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर आठ विजेताओं (प्रत्येक श्रेणी से दो) और जिला स्तर पर चार विजेताओं (प्रत्येक श्रेणी से एक) का चयन किया जाएगा और उन्हें राज्य/संघ राज्य क्षेत्र/जिला प्राधिकारियों की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
प्रोजेक्ट वीर गाथा को 2021 में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था।
इस परियोजना का उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं के बहादुरी भरे कार्यों और इन नायकों की जीवन से जुड़ी कहानियों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। पहले दो संस्करणों में राष्ट्रीय स्तर पर 25 विजेताओं का चयन किया गया था, जिसमें पहले संस्करण में लगभग आठ लाख छात्र और दूसरे संस्करण में 19 लाख छात्र शामिल हुए थे। तीसरे संस्करण ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जिसमें पहली बार 100 राष्ट्रीय विजेताओं का चयन किया गया और 1.36 करोड़ छात्रों की भागीदारी बढ़ी। वीर गाथा 4.0 में देशभर से 2.31 लाख स्कूलों के 1.76 करोड़ छात्रों ने लिया हिस्सा।
—————