
हरिद्वार, 16 जुलाई । श्रावण मास के विश्वप्रसिद्ध कांवड़ मेले को हरिद्वार में शुरू हुए छःदिन बीत चुके हैं। प्रशासन के अनुसार, इस दाैरान करीब एक करोड़ 17 लाख कांवड़ियों के हरिद्वार से गंगा जल भर अपने शिवालयाें के लिए प्रस्थान किया है। शिव भक्तों के हुजूम से हरिद्वार पूरी तरह भगवामय में हो गया है। कांवड़ियों द्वारा रंग बिरंगी सजी हुई कांवड़ रूपी झांकियों से शहर में उत्सव का माहौल है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज बुधवारको शाम छह बजे तक 35 लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अभीष्ट शिवालयों के लिए प्रस्थान किया है।
पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला ने दावा किया कि कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से बुधवार शाम तक 01 करोड़ 16लाख 90 हजार कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन की बुलेटिन के मुताबिक आज गंगा में डूब रहे 11 कांवड़ियों में से 10 को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया, जबकि एक कांवड़िया लापता है। बुधवारको खोए हुए 21लोगों में से 17 को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों से मिलाया। कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जनपद में यातायात व्यवस्था सामान्य रही।