बर्दवान, 10 मई । बर्दवान थाने के आईसी को धमकी देने को लेकर विवादों में घिरे दिलीप घोष ने शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस पर निशाना साधा। सुबह चाय पे चर्चा के दौरान आईसी पर उनके बयान को लेकर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”अधिक प्रभु भक्ति दिखाई तो थाना जाम कर देंगे।”

इससे पूर्व गुरुवार को दिलीप घोष ने पुलिस द्वारा रोड शो की अनुमति नहीं दिये जाने पर बर्दवान थाने के आईसी पर विवादित टिप्पणी की थी।

शुक्रवार को घोष ने स्थानीय तृणमूल नेताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तृणमूल के कुछ छुटभैये नेता अधिक सक्रियता दिखा रहे हैं। त्रिशूल से लेकर गदा तक सब तैयार है। आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाएगा।

दिलीप घोष ने साफ शब्दों ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है। अपने चिर परिचित अंदाज में दिलीप घोष ने कहा, ‘ज्यादा भक्ति दिखाई तो थाना घेराव किया जाएगाए जाम लगा दूंगा।

शुक्रवार सुबह दिलीप घोष ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम करे, हम अपना काम कर रहे हैं। अगर बात राजनीति की आती है तो मैं इससे राजनीतिक तौर पर निपटूंगा।