कोलकाता, 23 दिसंबर।  सर्दी के मौसम में एक तरफ कोरोना बढ़ रहा है तो दूसरी ओर डेंगू संक्रमण से लगातार हो रही मौतें चिंता बढ़ा रही है। महानगर में एक युवती की डेंगू की वजह से मौत हो गई है। उसका नाम फरहाना बेगम है।

वह आलिया विश्वविद्यालय के पार्क सर्कस कैंपस की छात्रा थी। मूल रूप से मालदा की रहने वाली फरहाना शिक्षागत कारणों से कोलकाता आई थी। शुक्रवार रात 1:45 बजे उसकी मौत हुई है। कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसने दम तोड़ा है। अस्पताल की ओर से शनिवार को बताया गया है कि पिछले हफ्ते उसे भर्ती किया गया था।

सर्दी, खांसी और बदन दर्द के लक्षणों के बाद उसके सैंपल को डेंगू और कोरोना दोनों जांच के लिए भेजा गया था। उसके शरीर में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इलाज चल रहा था लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।