फर्रुखाबाद 29 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र में रविवार को संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल में ड्यूटी पर तैनात पीएसी के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर,शरद पूर्णिमा के अवसर पर लंबे अंतराल से संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल के बौद्ध स्तूप परआयोजित होने वाले दो दिवसीय बौद्ध कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में 28 पीएसी वाहिनी इटावा से भेजे गए पीएसी जवानों में से जवान सचिन कुमार (27) ने रविवार सुबह राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मेरापुर थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल पर बौद्धों के आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था में 28 पीएसी वाहिनी इटावा से आए पीएसी जवानों को, भदन्त विजय सोम इंटर कॉलेज में रोका गया था। पीएसी जवानों में से जनपद हाथरस के थाना मुरसान के ग्राम नगला धर्मा का निवासी सचिन कुमार के खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस द्वारा आत्महत्या करने वाले पीएसी जवान के पारिवारिक जनों को तत्काल सूचना भेजी गई और उनके आने की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ भेजने की अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई।