270 छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की
कोलकाता, 6 सितम्बर। गंगामिशन की ओर से रविवार को कोलकाता के सैयद साले लेन स्थित टांटिया हाई स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नौवीं और दसवीं कक्षा के 270 छात्रों का नेत्र एवं दंत परीक्षण किया गया और स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान 70 छात्रों की आंखें कमजोर पाई गई,। 40 छात्रों को कम्प्यूटर से नेत्र परीक्षण के लिए मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल जाने की सलाह दी गई। जिन छात्रों की नजर कमजोर पाई गई उन्हें आगामी 15 सितम्बर को चश्मे निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में आए छात्रों को टूथपेस्ट और टूथ ब्रश का वितरण किया गया। सभी छात्रों को विटामिन ए और डी दिया गया। छात्रों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्क प्रदन की गई।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगामिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लादराय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डा. नेत्ररोग विशेषज्ञ डा मलय घोष एवं दंत चिकित्सक डा. अक्षयदीप दत्ता की सेवाएं सराहनीय रही। स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों ने शिविर के आयोजन के लिए गंगामिशन और प्रह्लादराय गोयनका का आभार व्यक्त किया।