अलीपुरद्वार, 30 अगस्त । शिक्षकों के प्रति अभिभावक और बच्चों के लगाव की पराकाष्ठा अलीपुरद्वार के शामुकतला शक्तिनगर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार देखने को मिली । विद्यालय के एक शिक्षक के स्थानान्तरण की खबर पर अभिभावकों ने गुस्से में स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और स्थानान्तरण रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

अभिभावकों को जब यह पता चला कि विद्यालय के शिक्षक शंकर साहा का तबादला हो गया है तो वे  विद्यालय पहुंच गए और बच्चों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया।

अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में छात्रों की संख्या 68 है जबकि शिक्षकों की संख्या पांच है। शिक्षक शंकर साहा के साथ स्कूल के छात्रों का काफी लगाव है। उनके कारण ही बच्चे पढ़ने स्कूल आते है। शिक्षा में सुधार हुआ है। स्कूल में शिक्षा का स्तर बेहतर और नामांकन में भी वृद्धि हुई है जिससे शामुकतला शक्तिनगर प्राथमिक विद्यालय की पूरे ब्लॉक में प्रतिष्ठा बढ़ी है। जिस वजह से वह चाहते हैं कि शंकर साहा इसी स्कूल में रहें।

 

अभिभावकों ने कहा कि जब तक शंकर साहा के स्थानांतरण को वापस नहीं लिया जायेगा। विद्यालय में ताला लगा रहेगा। हालांकि इस मामले में शंकर साहा ने कहा कि बीती रात स्थानांतरण का नोटिस आया है। सरकारी कर्मचारी होने की वजह से जाना पड़ेगा। वहीं, शिक्षक ने अभिभावकों के आंदोलन पर कहा कि उनका यह स्नेह और प्यार है।