जलपाईगुड़ी, 8 अगस्त । इंडोंग नदी पर बना बांस का पुल (चचरी पुल) बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने पिछले मंगलवार को मेटेली ब्लॉक के दक्षिण धुपझोरा-मुचीपारा और बताबारी-बेनाईपारा के बीच इंडोंग नदी पर खुद से बांस का पुल बनाया था। एक दिन बाद भारी बारिश से पुल के टूटने से स्थानीय लोग मुसीबत में आ गए हैं।
इस पुल से स्कूली छात्र-छात्राओं सहित दोनों क्षेत्र के हजारों लोग आवागमन करते हैं। अब सभी को घूम कर अपने गंतव्य तक जाना पर रहा है। इसके अलावा इंडोंग नदी के तेज ज्वार के कारण नदी से सटे इलाके में कटाव भी शुरू हो गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।