कोलकाता, 20 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दिया के दुर्गा चौक इलाके में कई दुकानें देर रात करीब दो बजे लगी आग की चपेट में आ गईं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने से 10 दुकानें नष्ट हो गईं। कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।’’ आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग पुलिस के साथ मिलकर इसकी जांच करेगा।