कोलकाता, 12 फरवरी । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस केरल में बंगाल उत्सव के अपने कार्यक्रम में कटौती करके सोमवार सुबह कोलकाता लौट आए।

यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्होंने कहा कि संदेशखाली के हालात के बारे में मैं अपनी आंखों से देखना चाहता हूं, इसलिए वहां जा रहा हूं। इधर संदेशखाली जाने की राह में दोनों तरफ में बड़ी संख्या में एकत्रित हुई महिलाओं ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की। इन महिलाओं के हाथों में प्ले कार्ड था जिस पर लिखा था कि पहले 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का फंड दिलवाइए।

महिलाओं ने मलंच के पास राज्यपाल के काफिले को घेरने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की तत्परता की वजह से काफिले में कोई व्‍यवधान नहीं आया  लेकिन राज्यपाल ने अपना काफिला रोक दिया । सामने की ओर महिलाओं ने सड़क रोक रखा था। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद राज्यपाल वहां से सुरक्षित निकले। वह मौके पर पहुंच रहे हैं।