
कोलकाता, 07 अगस्त। पश्चिम बंगाल भाजपा ने बुधवार रात को राज्य के सभी 42 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली। पार्टी पहले ही 38 जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित कर चुकी थी, जबकि दार्जिलिंग, बैरकपुर, बनगांव और घाटाल के अध्यक्षों के नाम लंबित थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने इन चार जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए।
घोषणा के अनुसार, दार्जिलिंग में संजीव तमांग, बैरकपुर में तपस घोष, बनगांव में विकास घोष और घाटाल में तन्मय दास को अध्यक्ष बनाया गया है। इनमें से केवल तन्मय दास को दोबारा यह जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बाकी तीन नए चेहरे हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष के चयन में प्रदेश नेतृत्व ने स्थानीय सांसद राजू बिस्ता की सिफारिश को मान्यता दी। सूत्रों ने बताया कि पहाड़ी इलाकों की राजनीतिक समीकरण मैदानों से अलग हैं, और इस कारण स्थानीय सांसद की राय को प्राथमिकता दी गई।
इसी तरह बनगांव में निर्णय लेने में मतुआ समुदाय की अहम भूमिका रही। यहां स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की सिफारिश को महत्व दिया गया। बैरकपुर में चयन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की सर्वसम्मति से हुआ, जबकि घाटाल में तन्मय दास को उनके निरंतर संगठनात्मक कार्यों के कारण दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई।