वॉशिंगटन, 4 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान की अपनी पहली डिबेट से पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस आमने-सामने आ गए हैं। दोनों अलग-अलग ब्रॉडकास्टार और तारीख पर डिबेट करना चाहते हैं। इसे लेकर दोनों के अपने तर्क हैं। अमेरिका में इसी साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा।इसके लिए बाइडेन के चुनावी मैदान से हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उम्मीदवार हैं।दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबले का आसार हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने 10 सितंबर को होने वाली एबीसी न्यूज बहस से बाहर होने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया साइट, ट्रुथ सोशल पर यह जानकारी देते हुए कमला हैरिस के साथ फॉक्स न्यूज के साथ बहस का प्रस्ताव रखा है। इस पोस्ट के मुताबिक फॉक्स न्यूज की बहस 4 सितंबर को पेंसिल्वेनिया में एक निर्धारित स्थान पर होगी।

कमला हैरिस ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं 10 सितंबर को वहां रहूंगी, जैसा कि ट्रम्प ने सहमति व्यक्त की थी। मुझे उम्मीद है कि मैं ट्रम्प को वहां देखूंगी।

कमला हैरिस का चुनाव कैंपेन एबीसी न्यूज पर 10 सितंबर को डिबेट चाहता है। यह स्लॉट में पहले से ही बाइडन और ट्रम्प के लिए बहस तय था। लेकिन अब ट्रम्प का कहना है कि एबीसी की डिबेट निरस्त हो चुकी है क्योंकि बाइडन चुनावी दौड़ से बाहर हो चुके हैं। ट्रम्प एबीसी न्यूज की बजाय फॉक्स न्यूज पर बहस चाहते हैं। साथ ही वे यह बहस 4 सितंबर को चाहते हैं।

गौरतलब है कि ट्रंप और हैरिस के बीच डिबेट की तारीख और जगह को लेकर विवाद 21 जुलाई से ही शुरू हो गया था जब बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की थी और कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी का सर्वसम्मत उम्मीदवार बनाया गया।