अमेठी, 10 अप्रैल । जिले की सदर विधानसभा सीट गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अनोखी पहल की है। जिसके तहत आगामी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रातः 8:00 बजे देश-विदेश से लगभग 10 करोड़ भक्तों द्वारा एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ विभिन्न सोशल मीडिया पर लाइव कराने की ठानी है।

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक एकता, आध्यात्मिक चेतना और डिजिटल सामर्थ्य को एक साथ वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करना है। इसी के साथ इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक जागरूकता, सकारात्मकता और समरसता का विस्तार करना है। भारत की युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है । भारत की भक्ति परंपरा को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाना भी इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में है । जिसके लिए डिजिटल माध्यम से आम जनमानस को सहभागिता करने का आह्वान किया है यह आयोजन विशेष रूप से डिजिटल मंचों पर केंद्रित है। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वह फेसबुक इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि माध्यमों से लाइव या रिकॉर्ड वीडियो के रूप में हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करें । यही नहीं, इस आयोजन के लिए दो प्रमुख बिन्दु निर्धारित किए गए हैं जिसमें हनुमान चालीसा और सनातनी हैं।

इन बिंदुओं के माध्यम से यह अभियान डिजिटल स्पेस में एक वैश्विक आध्यात्मिक लहर का रूप लेगा। इसी के साथ-साथ आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वह 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे जहां पर भी हो वहीं से एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें और इस पवित्र संकल्प का हिस्सा बनें।