पलामू, 8 अगस्त । सांसद विष्णु दयाल राम ने गढ़वा से मझिआंव होते कांडी पंडुका ब्रिज फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क निर्माण कराने संबंधित मामले को शुक्रवार को लोकसभा में उठाया।

सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और सुगम आवागमन के लिए गढ़वा से मझिआंव होते हुए कांडी पंडुका ब्रिज (झारखंड सीमा के अन्त) ग्रीनफील्ड सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। इसके निर्माण हो जाने से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

यह क्षेत्र बिजनेस कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा। दक्षिण बिहार के इस इलाके का सीधा संपर्क झारखंड राज्य के कई शहरों से हो सकेगा। पंडुका पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गढ़वा के मझिआंव, कांडी विशुनपुरा, बरडीहा, भवनाथपुर प्रखंड के लोगों को वाराणसी जाने के लिए 80 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी। पलामू, लातेहार, लोहरदगा गुमला जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले यात्रियों को जीटी रोड़ पकड़ने या वाराणसी जाने के लिए तीसरा विकल्प उपलब्ध हो जाएगा।

सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से अनुरोध किया कि गढ़वा से मझिआंव, कांडी होते हुए पंडुका ब्रिज तक 4-लेन ग्रीनफील्ड सड़क निर्माण कराने की पहल की जाये।