नई दिल्ली, 05 मार्च। केन्द्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव और गूगल तथा उसकी नीति से प्रभावित हुई स्टार्टअप कंपनियों के अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक हुई। गूगल अब प्ले स्टोर से हटाई गई ऐप्स को दोबारा बहाल करने और यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत है।

केन्द्रीय मंत्री ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हटाए गए ऐप्स पुनर्स्थापित किए जाएंगे। गूगल और ऐप्स डेवलपर एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।

मामले में गूगल के प्रवक्ता का कहना है कि गूगल सहयोग की अपनी नीति को बरकरार रखे हुए है। सुप्रीम कोर्ट में अपील लंबित है। हम अस्थाई तौर पर ऐप को प्ले स्टोर पर बहाल कर रहे हैं। गूगल के पास अधिकार है कि वे अपने बिजनेस मॉडल को लागू कराए। विभिन्न न्यायालयों ने इस मॉडल को सत्यापित किया है।

गूगल ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि कंपनियों को पूरा सेवा शुल्क भुगतान करना होगा। हालांकि न्यायालय में समाधान मिलने तक इन कंपनियों के लिए भुगतान समय सीमा बढ़ाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सेवा शुल्क के मुद्दे पर गूगल ने 10 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था। इसमें मैट्रीमोनी, नौकरी.कॉम और शादी.कॉम शामिल है।